10 Lines On Pathshala in Hindi|मेरी पाठशाला पर 10 Lines

पाठशाला हम सबसे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा है। 10 Lines On Pathshala in Hindi में आज पाठशाला से जुड़ी 10 प्रमुख लाइन आपके लिए लेकर आए हैं।

यह एक Short Essay है, जिसका उपयोग कक्षा 1,2,3,4,5,6,7 और 8वी के विद्यार्थी अपनी अपनी परीक्षाओं में कर सकते हैं और अच्छे नंबर पा सकते हैं। 


10 Lines On Pathshala in Hindi

10 Lines On Pathshala in Hindi|

  • मेरी पाठशाला का नाम सरस्वती शिशु मंदिर है।
  • मेरी पाठशाला शहर की सबसे बड़ी पाठशाला है। 
  • मेरी पाठशाला में करीब 500 विद्यार्थी है। 
  • मेरी पाठशाला में एक बड़ा खेल का मैदान भी है। 
  • मेरी पाठशाला में एक पुस्तकालय, प्रयोगशाला, कंप्यूटर कक्ष भी है। 
  • मेरे पाठशाला में प्रतिवर्ष निबंध प्रतियोगिता होती है। 
  • मेरी पाठशाला में कक्षा 1 से लेकर कक्षा बारहवीं तक के विद्यार्थी पढ़ते हैं। 
  • मेरी पाठशाला में बसें हैं, जिनके माध्यम से हम पाठशाला आते हैं। 
  • मेरी पाठशाला लगने का समय सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक का है। 
  • मेरी पाठशाला में शनिवार के दिन शिशु भारती का आयोजन किया जाता है। 
  • मेरी पाठशाला में सुबह प्रार्थना और ध्यान करवाया जाता है। 
यह भी पढ़ें:-

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ